पालिका को उच्च स्तर पर लाने की तैयारी शुरू
नैनीताल। नगरपालिका ने शहर के स्वच्छता मानकों को ऊंचा उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पिछले साल नैनीताल पालिका ने सफाई के क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, और इस बार पालिका ने अपने प्रयासों को और भी सुधारने का संकल्प लिया है।
नगर पालिका ने शहर में कुल 20 सार्वजनिक शौचालयों के सौंदर्यीकरण और उनके रख-रखाव के लिए एक नई योजना तैयार की है। सभी सार्वजनिक शौचालयों का सौंदर्यीकरण और उनकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए एक ही ठेकेदार को जिम्मेदारी दी जाएगी।
जिससे सभी शौचालय आधुनिक सुविधाओं से लैस और साफ-सुथरे रहें।
इस नई योजना के तहत, सभी सार्वजनिक शौचालयों में एक रेट चार्ट भी लगाया जाएगा, जिससे नागरिकों को सुविधाओं के दाम की स्पष्ट जानकारी मिल सके। यह कदम पारदर्शिता को बढ़ावा देगा।
इसके अतिरिक्त, शहर में लगाए गए 35 वॉटर प्यूरीफायर की भी जांच की जाएगी। इस जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी वॉटर प्यूरीफायर सही से काम कर रहे हैं और नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध करवा रहे हैं।
इन प्रयासों के माध्यम से पालिका का उद्देश्य शहर की स्वच्छता और नागरिकों की सुविधाओं में सुधार करना है, ताकि नैनीताल को और भी आकर्षक और बेहतर बनाया जा सके।







