सुगम संगीत एवं लोकगीत प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू
नैनीताल l शारदा संघ एवं युग मंच के संयुक्त तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को डॉo सुशीला साह मेमोरियल सुगम संगीत एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन शारदा संघ में किया जा रहा है। शारदा संघ के महासचिव घनश्याम लाल साह एवं युग मंच के अध्यक्ष जहूर आलम ने बताया कि प्रतियोगिता शनिवार सायं 4 बजे से प्रारंभ होगी। इस हेतु शारदा संघ अथवा युग मंच के माध्यम से नामांकन कराया जा सकता है। सुगम संगीत के अन्तर्गत भजन एवं ग़ज़ल प्रस्तुत की जा सकेंगी। जबकि लोकगीत कुमाऊँनी गढ़वाली या जॉनसारी बोली भाषा मे हो सकता है। कार्यक्रम के मार्गदर्शक मंडल के रूप मे शारदा संघ के अध्यक्ष प्रोo देवेन्द्र बिष्ट, महासचिव घनश्याम लाल शाह, युग मंच के अध्यक्ष जहूर आलम, सचिव मनोज कुमार मनु, वरिष्ठ संगीतकार नवीन बेगाना सहित भास्कर बिष्ट, रफत आलम, हिमांशु पांडे आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।