नैनीताल में दुर्गा महोत्सव की तैयारियां तेज, मां दुर्गा की मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

नैनीताल। नैनीताल में सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी ने 69 वें दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।मल्लीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर में नवरात्र में हर साल आयोजित होने वाले सर्बजनिन मां दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है।मंदिर परिसर में इस वर्ष मूर्ति बनाने आए कानपूर के मूर्तीकार विक्रम सरकार ने बताया कि मूर्तियों को पूर्ण रूप से प्राकृतिक चीजों से बनाया जा रहा है, ताकि विसर्जन के दौरान पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो। उन्होंने बताया कि उनके साथ विश्वजीत ,जय ओर प्रेम मूर्ति कार्य करने आए है ।इस दौरान अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट,महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,सौरभ सहित अन्य लोग मैजूद रहे।

Advertisement