नैनीताल में दीपावली पर्व की तैयारियां तेज, ग्राहकों का इंतजार

नैनीताल। नगर में दीपावली पर्व को लेकर कारोबारी तैयारियों में जुट गए हैं। दीपावली को लेकर बाजार सजावटी सामानों व आकर्षक मोमबत्ती से सजने लगे हैं। वहीं इलेक्ट्रॉनिक सामानों व वर्तनों से भी कारोबारियों ने दुकाने भर ली हैं। ग्राहकों ने भी बाजार क्षेत्र में पहुंचकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। कारोबारियों को इस दीपावली अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
बता दें कि दीपावली के लिए नगर के इलेक्ट्रॉनिक, सजावटी सामान, बर्तन कारोबारियों ने दुकानों में नया सामान सजा दिया है। वहीं बाजार में तरह तरह की फैंसी मालाओं व तरह तरह की मोमबत्तियों से सजी दुकानों को देख दीपावली का अहसास होने लगा है। बाजार सजने के बाद ग्राहक भी बाजारों नें पूछताछ करने लगे हैं। कारोबारी भी इस दीपावली अच्छे कारोबार की उम्मीद लगा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है ग्राहक बाजारों में आने लगे हैं एक दो दिन में बाजार में अच्छी रौनक रहेगी।


