रा. इं. कॉलेज में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गयाअमर शहीद कैप्टन प्रतीक आचार्य इंटरमीडिएट कॉलेज डोभालवाला देहरादून में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया

देहरादून l रा. इं. कॉलेज में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया l अमर शहीद कैप्टन प्रतीक आचार्य इंटरमीडिएट कॉलेज डोभालवाला देहरादून में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया, प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन बहुगुणा- पार्षद डोभालवाला, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता-स्वामी एस चंद्रा, विशिष्ट अतिथि- उमेश सिंह रावत एवं सूरज सिंह भौरियाल (पीटीए अध्यक्ष), प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट, ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया l स्वामी एस. चंद्रा ने अपने उद्बोधन में शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नवीन प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा मन लगाकर पढ़ाई करें तथा वर्तमान छात्र- छात्राओं से अनुरोध किया नवीन प्रवेश वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान दें,
उमेश्वर सिंह रावत ने उपस्थित सभी नवीन छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग करने का अस्वासन दिया, प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा सभी छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा हमने दी है उसका उपयोग सही रूप से होना चाहिए तथा स्वच्छता अभियान पर जोर देने की बात कही,
पार्षद मोहन बहुगुना ने सभी छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया,
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता अर्जुन सिंह नेगी ने किया, इस अवसर पर नवीन छात्राओं को कॉपियां एवं स्वेटरों का वितरणककिया गया,
इस अवसर पर विद्यालय के सर्वश्री मनमोहन बहुगुना, अर्जुन सिंह नेगी, दुष्यंत कुमार, श्रीमती अर्चना नेगी, श्रीमती खंड़ूरी, श्रीमती हेमलता रावत, श्रीमती कविता बहुगुना, श्रीमती अर्चना नेगी, रावत जी जोशी जी, श्रीमती सकलानी, सुन्द्रियाल जी, नेगी जी आदि शिक्षकगण, अभिभावकगण तथा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे. अंत में प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार की और से सभी का आभार व्यक्त किया l

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोधार्थी अंकित नेगी ने पीएच.डी. की अंतिम मौखिक परीक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण की
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement