गांधी शास्त्री जयंती पर स्वच्छता एम्बेसडर के रूप मे स्काउट ग्रुप लीडर डॉo हिमांशु पांडे सहित प्रभारी प्रधानाचार्य भुवन मठपाल एवं डॉo दिनेश जोशी सम्मानित

नैनीताल l गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानमंत्री की पहल पर संचालित देश व्यापी अभियान के अन्तर्गत स्काउट गाइड रोवर रेंजर सहित स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा सफाई अभियान मे योगदान दिया गया। स्काउट गाइड सहित विद्यार्थियों को प्रेरित कर विशिष्ट योगदान हेतु स्वच्छता एम्बेसडर के रूप मे प्रेरित करने वालों मे इन्नोवेटिव स्काउट ओपन ग्रुप के ग्रुप लीडर डॉo हिमांशु पांडे सहित प्रभारी प्रधानाचार्य भुवन मठपाल एवं डॉo दिनेश जोशी को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज मे आयोजित एक समारोह मे सम्मानित किया गया। साथ ही मकसद संस्था द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मकसद संस्था द्वारा भरत बिष्ट के नेतृत्व इस अवसर पर स्वच्छता एवं पर्यावरण प्रदूषण पर आधारित नृत्य नाटिका “हिमालय की घात” की आकर्षक प्रस्तुति से संदेश दिया। कार्यक्रम के आयोजन मे रंगकर्मी शिरोमणि पंत सहित शिक्षकों गोपाल बोरा, राजेश पांडे, नवीन पंत, भूपेंद्र अन्ना, बसंत ओली, शचीन्द्र पाठक, सरस्वती ब्रजवाल, शांति, सीमा जोशी, निर्मला सामंत, सोनी जोशी दीपक सहित विद्यार्थियों के रेंजर वर्ग से बबली अधिकारी वैशाली जोशी वंदना धोनी, रोवर वर्ग से गोपाल भट्ट, अंकित कुमार, गौरव, स्काउट वर्ग से हर्षित भास्कर धीरज एवं गाइड वर्ग से प्रियंका करिश्मा नीतू सुहानी आदि द्वारा विशेष योगदान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई एवं नशा मुक्त भारत क्लब के प्रभारी गोपाल बोरा के नेतृत्व में नालियों की सफाई की गई।
झण्डारोहन के उपरांत गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए भजन गाए।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement