गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय, हरिद्वार में विजन फॉर विकसित भारत शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का लोकार्पण किया गया।
Advertisement
हरिद्वार l गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय, हरिद्वार में विजन फॉर विकसित भारत शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव सुधांशु, प्रो. देवेंद्र गुप्ता, वित्त अधिकारी, प्रो. नमिता जोशी, विभागाध्यक्ष पर्यावरण विभाग, प्रो. एल.पी पुरोहित, डीन रिसर्च, तथा शोधार्थियों के साथ प्रतियोगिता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। अखिल भारतीय युवा आयाम प्रमुख अमित रावत, अ.भा. कार्यकारिणी सदस्य शिवव्रत महापात्र, युवा आयाम की अ.भा. टोली सदस्य डॉ नरेश, दिल्ली प्रांत संगठन मंत्री गणपति, उत्तराखंड प्रांत सह मंत्री डॉ गगन माटा तथा देहरादून महानगर विस्तारक दया शंकर मिश्रा उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement