क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए पूजा को मिल रहा लोगों का सहयोग, पूजा भूमियाधार द्वितीय से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की हैं उम्मीदवार

नैनीताल। ग्राम पंचायत 15 भूमियाधार द्वितीय से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार पूजा ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। उनको ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।पूजा अपने सहयोगियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ अपने विचार रख रही हैं। साथ ही उन्होंने चुनाव में जीतने के बाद क्षेत्र की समस्या का समाधान करने का वादा भी किया है। उन्होंने क्षेत्र में जाकर लोगों से उनको वोट देकर जीताने की अपील की । साथ ही क्षेत्र की सम्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने का वादा भी किया। उनके सरल स्वभाव के चलते लोग उन पर भरोसा जता रहे हैं। साथ ही उनकी जीत की कामना भी कर रहे हैं।
Advertisement