डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव को मतदान शुरू


नैनीताल। डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान में पहले दो घंटे में 12 बजे तक 1एल 20 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सबसे बड़े परिसर डीएसबी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान के लिए 15 बूथ बनाए गए हैं। इस दौरान करीब चार हजार छात्र छात्राएं मतदान करेंगे।
बता दें कि शासन के निर्देशों के बाद प्रदेश के सभी कॉलेजों में 7 नवंबर को चुनाव आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान कुविवि के डीएसबी परिसर में मंगलवार को सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। इस बीच परिसर के दोनों मुख्य गेटों पर प्राध्यापकों की टीम तैनात रही। सभी छात्रों को प्रवेश पत्र के आधार पर परिसर में प्रवेश दिया गया। परिसर में पुलिस बल सुरक्षा के तौर पर भारी मात्रा में तैनात रहा। इस दौरान सुबह पहले 2 घंटे में करीब 20 फीसदी मतदान बताया गया है। चुनाव अधिकारी प्रो. अतुल जोशी के अनुसार परिसर में 4 हजार 157 मतदाता पंजीकृत हैं। मतदान के लिए परिसर में 15 बूथ बनाए गए हैं। अध्यक्ष समेत कुल आठ पदों के लिए हो रहे चुनाव में 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. संजय पंत, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. लता पांडे, प्रो. युगल जोशी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. ममता जोशी, डॉ. दीपक मेलकानी आदि जुटे हुए हैं।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement