नो पार्किंग जोन पर वाहन पार्क कर हेकड़ी दिखाई, पुलिस ने किया वाहन सीज
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक टैक्सी चालक को नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क कर हेकड़ी दिखाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल टोल चुंगी के समीप यूके 01 टीए 2845 सड़क किनारे पार्क कर वाहन चालक सवारियां भर रहा था। इस दौरान गश्त कर कई बार पुलिस ने टैक्सी हटाने को कहा। लेकिन वह नहीं माना जब पुलिस ने चालक से दस्तावेज दिखाने की बात कही तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। वह कई लोगों का नाम लेकर हेकड़ी दिखाना पड़ा। जिस पर पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया यातायात नियमों का उलंघन करने पर सावेज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूके 01 टीए 2845 को सीज कर दिया है।
Advertisement



Advertisement