कमीश्नर ने बाइक में ट्रिप​लिंग करते पकड़ा, पुलिस ने बाइक सीज की

नैनीताल। तल्लीताल में बुलेट बाइक पर ट्रिपलिंग करते युवकों को कमीश्नर ने देखना भारी पड़ गया। कमीश्नर के निर्देश पर पुलिस ने बाइक सीज कर दी। बता दें कि नैनीताल में पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई के बाद भी युवा वर्ग नियमों को ताक पर रख बेखौफ बाइकों को सड़कों पर रौंद रहे हैं। इधर बृहस्पतिवार को भी एक युवक बुलेट बाइक यूके 04 एक्यू 2602 पर दो और लोगों को बैठाकर नियमों को ताक पर रख तल्लीताल में हवा बनकर निकला ही था कि कुमाऊं कमीश्नर की नजर उस पर पड़ गई। कमीश्नर ने यातायात नियमों का उलघन होता देख तल्लीताल पुलिस को सूचित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर तल्लीताल पुलिस ने बाइक और बाइक चालक को पकड़ लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि ललित सिंह के ​खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक को सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  क्रांतिकारी श्री देव सुमन के शहीद दिवस तथा उत्तराखंड क्रांति दल के स्थापना दिवस पर पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने व्यक्त किए अपने विचार

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement