तल्लीताल थाने के समीप भिड़े दो गुट नहीं पहुंची पुलिस

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में बीते रोज देर रात दो गुट आपस में भीड़ गए। दोनों गुटों में मारपीट बढ़ी तो लात, घूंसे व डंडे चल गए। थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हंगामा होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई।

बीते कुछ महीनों पचले तल्लीताल बूचड़खाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। इधर मंगलवार को तल्लीताल क्षेत्र में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में थाने के समीप हल्द्वानी रोड वैष्णो देवी मंदिर के समीप युवकों के दो गुटों में मारपीट हो रही है। मारपीट के दौरान दोनों गुटों में लाठी डंडे भी चल रहे हैं। वहीं बच्चों के रोने की आवाज आ रही है। डंडे चलने के बाद मौके पर भीड़ भी जमा हो गई। वहीं लोगों के अनुसार पुलिस को सूचित करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई। जिसके चलते लगभग आधे घण्टे तक मारपीट चलती रही। जिसके बाद मारपीट करने वाले युवक बूचड़ खाना की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि उनको मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement