पुलिस ने बिडला क्षेत्र में गश्त कर चालाया अभियान, बिना दस्तावेज व बिना डीएल बाइक चलाने पर दो बाइकें सीज की

नैनीताल। एसएसपी के निर्देश पर तल्लीताल पुलिस की ओर से बिड़ला क्षेत्र में गश्त की है। गश्त के दौरान अनाउंसमेंट कर क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने बिना डीएल व दस्तावेज बाइक चलाने पर दो युवकों की बाइक सीज की। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस की ओर से रोजाना शाम को गश्त की जा रही है। रविवार को तल्लीताल पुलिस ने बिड़ला व भोटिया बैंड में गश्त की इस दौरान कई नशेड़ी युवक पुलिस के हाथ लगे। जिनकी मौके पर ही काउंसलिंग की गई। वहीं लोगों से वार्ता कर क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने की मांग की। गश्त के दौरान दो बाइकों में युवक तेज गति में चल रहे थे। उनको रोककर जांच की तो दोनों युवकों के पास डीएल व दस्तावेज नहीं थे। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि दोनों बाइकें सीज कर दी हैं। बताया कि शहर के ऊपरी क्षेत्र में भी गश्त कर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।

Advertisement