सोशल मीडिया में युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट की, युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नैनीताल। मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल कोतवाली के समीपवर्ती गांव निवासी वैशाली ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि उसके गांव के एक युवक की ओर से इंस्टाग्राम में उसके नाम से दो फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट की जा रही है जिससे उसकी बदनामी हो रही है। बार बार मना करने के बाद भी युवक के द्वारा लगातार अश्लील पोस्ट कर उसको मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। जनवरी माह में भी उक्त युवक की ओर से सोशल मीडिया में उसकी अश्लील पोस्ट की गई थी। जिस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद युवक दोबारा उसको बदनाम कर रहा है। जिस कारण वह डिप्रेशन में आ चुकी है और उसका इलाज भी चल रहा है। युवक पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। कोतवाल हेम चन्द्र पंत ने बताया कि मामले में शिकायत के बाद घटगढ़ निवासी त्रिपुरेश सिंह बिष्ट के खिलाफ सूचना प्रोधोगिकी ( संसोधन अधिनियम) 2008 की धारा 67 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा महान भारतीय रसायन वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की 164वीं जयंती के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement
Ad
Advertisement