पुलिस द्वारा वाहन रोकने पर अधिवक्ताओं में नाराजगी, दिया धरना।राज्यपाल गो बैक, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे

नैनीताल। नैनीताल डीएसबी परिसर में शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सुबह राज्यपाल के जाने के लिए राजभवन मार्ग में यातायात रोक दिया। जब पुलिस ने कोर्ट जा रहे अधिवक्ताओं को भी मार्ग में जाने से रोका तो अधिवक्ताओं ने विरोध जताया। पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाराज अधिवक्ता धरने में बैठ गए। जिसके चलते दो घंटे तक शहर की सड़कों में वाहन फंसे रहे। गुस्साए अधिवक्ताओं ने राज्यपाल गो बैक पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसके चलते एसएसपी को दीक्षांत समारोह छोड़ मौके पर पहुंचना पड़ा।बता दें कि शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह डीएसबी परिसर में आयोजित किया गया था। जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवा निवृत गुरमीत सिंह के पंहुचने से पहले ही पुलिस ने तल्लीताल व मल्लीताल दोनो ओर से राज भवन मार्ग में सुबह साढ़े नौ बजे बाद यातायात रोक दिया। इसी बीच कोर्ट जा रहे अधिवक्ताओं के वाहनों को भी पुलिस ने रोक दिया। जिसका अधिवक्ताओं ने विरोध किया। जिसके बाद जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने तल्लीताल डांट पर जाम लगा दिया और सड़क पर धरने पर बैठ गए। जिसके चलते तल्लीताल डांट से शहर में यातायात पूरी तरह बंद हो गई। प्रशासन के निर्णय से गुस्साए अधिवक्ताओं ने राज्यपाल गो बैक, वीआईपी कल्चर बंद करो और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह ने कहा कि राज्यपाल का कार्यक्रम सड़क पर नहीं है, कॉलेज परिसर के भीतर है। ऐसे में जनता का रास्ता रोकना उनके अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि यदि रास्ता रोका जाना था तो जिला प्रशासन और पुलिस ने एक दिन पूर्व संबंधित सूचना प्रसारण माध्यमों से जनता तक पहुंचाई जानी थी। लेकिन वीआईपी कल्चर को अपनाने के चक्कर में जनता को परेशान किया जा रहा है। जो विल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामलाबढ़ता देख तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर अधिवक्ताओं को मनाने पहुंचे। लेकिन अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन की एक नहीं सुनी। जिसके बाद सीओ संदीप नेगी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वार्ता कर अधिवक्ताओं को मनाने की को‌शि‌श लेकिन वह नहीं माने। कहा कि पहले रूड डायवर्जन प्लान दिखाओ। इस दौरान हल्द्वानी रोड, भवाली रोड, मॉल रोड में लंबा जाम लग गया। चार पहिंया वाहनों के साथ दो पंहिया वाहनों के टायर भी लगभग दो घंटो के लिए ठप रहे। स्थितियां बेकाबू होने के बाद एसएसपी पंकज भट्ट को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम छोड़ मौके पर आना पड़ा। जहां उनके समझाने बुझाने के बाद अधिवक्ता मान गए और धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। प्रदर्शन में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल, मनीष जोशी, प्रमोद कुमार, सुभाष जोशी, कमल चिलवाल, शंकर सिंह चौहान, ललित रावत, बलवंत सिंह, शिवांशु जोशी, हितेश पाठक, दीपक सिंह, पुष्पा जोशी, प्रदीप परगई, वीरेंद्र सिंह, रवि कनवाल, दया किशन पोखरिया समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Advertisement