जिला पंचायत सीआरएसटी रोड पर पुलिस ने की गश्त की मांग
नैनीताल। जिला पंचायत सीआरएसटी रोड पर कई स्थान नशेड़ियों के अड्डे बनते जा रहे हैं। रोजाना कई युवा यहां लोगों को नशा करते लोगों को दिखाई दे रहे हैं। इधर सभासद ने क्षेत्र में पुलिस से गश्त की मांग की है।
बता दें कि नैनीताल की जिला पंचायत सीआरएसटी रोड पर जंगल क्षेत्र में रास्ते के किनारे कई युवा इन दिनों नशा करते नजर आ रहे हैं। शाम के समय यहां से आवाजाही करने में लोागों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इधर बृहस्पतिवार को सूखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल सीआरएसटी की ओर से जिला पंचायत की तरफ गई तो उनको वहां कुछ युवक पॉलीथीन में सूंघने वाला नशा करते नजर आए। उन्होंने पुलिस को सूचित करते हुए क्षेत्र में लगातार गश्त करने की मांग की है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शिकायत के बाद क्षेत्र में गश्त करवाई जा रही है। संवाद
Advertisement
Advertisement