गरमपानी में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी
गरमपानी। खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार द्वारा सोमवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
जिसके तहत पुलिस टीम ने एमवी एक्ट के अंतर्गत 07 वाहनों पर चालान की कार्रवाई कर 2000 रुपए शुल्क वसूला।
जिसमें एक चालान बिना हेलमेट,तीन सवारी,बिना लाइसेंस, नो पार्किंग में तीन कोर्ट चालान किए गए। इसके साथ ही एक वाहन सीज किया गया और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया।
वही सार्वजनिक स्थान में शराब पीने व हंगामा करने पर 4 लोगो पर धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर 1000 रुपए संयोजन शुल्क वसूला।
चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया की क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं व जाम की समस्या के निस्तारण के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। बताया की नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध भी पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया की उनकी टीम द्वारा वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस एक्ट के संबंध में क्षेत्रवासियों को व संस्थानों में कार्यरत महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप व गौरा शक्ति ऐप के संबंध में जागरूक किया जा रहा हैं।








