पुलिस ने तेलांगाना के दो संदिग्ध बाबाओं को पकड़ा बाबाओं को शरण देने पर महिला का पांच हजार का चालान
नैनीताल। ऑपरेशन कालनेमि के तहत नैनीताल में पुलिस ने बाजार क्षेत्र में घूम रहे तेलांगाना के दो संदिग्ध बाबाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं बाबाओं को शरण देने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने पांच हजार की चालानी कार्रवाई भी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस की ओर से फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को एसओ रमेश बोहरा ने पुलिस टीम के साथ बाजार में गश्त के दौरान दो संदिग्ध दो बाबाओं को देखा। पुलिस को देख बाबा सकपकाने लगे तो पुलिस ने उनको पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि बाबा तेलांगाना के हैं जो नैनीताल में रहककर लोगों की हस्तरेखा पड़ते हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि हरिनगर की एक महिला ने बाबाओं को अपने घर में शरण दी थी। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि बाबाओं को अवैध तरीके से शरण देने पर हरिनगर निवासी अलका के खिलाफ पांच हजार की चालानी कार्रवाई की गई है। जबकि तेलांगाना निवासी बालकृष्ण व तिरूपाते से पुलिस पूछताछ कजा रही है।