पुलिस व एआरटीओ ने चालाया अभियान, जमकर किये चालान

नैनीताल । हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल में संभागीय परिवहन विभाग और पुलिस ने 97 वाहन स्वामियाें के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग की कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर संभागीय परिवहन विभाग और पुलिस ने शहर में चलने वाले प्रतिबंधित वाहनों व सड़क में पार्क वाहनो के संचालकों के खिलाफ शुक्रवार को जमकर कार्रवाई की है। सुबह से ही दोनों विभागों की ओर से शहर के तल्लीताल, मल्लीताल व बारापत्थर क्षेत्र में अभियान चलाया। एआरटीओ जितेंद्र सिंगवाल ने बताया कि सुबह से शाम तक संभागीय परिवहन विभाग की ओर से एक वाहन सीज व 40 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं मल्लीताल में कोतवाल हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में 20 चालान व जबकि तल्लीताल में एसओ रमेश बोरा के नेतृत्व में छह वाहन टो, दो वाहन सीज किए और 28 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सालावाला में हरेला पर्व के अवसर पर एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement