डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर आर्ट ऑडिटोरियम में पुलिस प्रशासन ,परिसर प्रशासन तथा छात्र नेताओ की मीटिंग हुई

डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर आर्ट ऑडिटोरियम में पुलिस प्रशासन ,परिसर प्रशासन तथा छात्र नेताओ की मीटिंग हुई
बैठक में बोलते एस पी डॉ जगदीश चंद्र ने कहा कि चुनाव आप प्रतिभाग करिए किंतु लिंग दोह समिति के नियमों का पालन करे । डॉ जगदीश ने कहा कि विद्यार्थी जोश से काम करते है किन्तु वो रचनात्मक काम करे। उन्होंने कहा कि पुलिस का पूर्ण सहयोग है किन्तु नियम तोड़ने पर सख़्त कार्यवाही होगी । डॉ जगदीश चंद्र ने गंदगी न करने के निर्देश दिए तथा कहा कि परिसर में उक्त दिनों आइडेंटिटी कार्ड लाना जरूरी होगा। डॉ जगदीश ने चुनाव संबंध में अन्य जानकारी तथा नियमों की जानकारी भी दी ।डीएस डबलु प्रॉफ संजय पंत ने विद्यार्थियों को लिंग दोह समिति के नियमों की जानकारी दी । संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डॉ ललित तिवारी ने किया । बैठक में एस ओ मल्लीताल हेम चंद्र पंत ,तल्लीताल एस ओ मनोज नयाल , डॉ आर सी जोशी ,प्रॉफ सुषमा टमटा ,डॉ नीलू ,डॉ गीता तिवारी,डॉ रितेश साह ,डॉ अशोक कुमार ,डॉ निधि वर्मा सहित छात्र संघ प्रत्याशी एवं अन्य छात्र छात्राएं शामिल हुई। बैठक में आशीष ,कर ,अभिषेक , करण आदि उपस्थित रहे ।