गाइडों के बीच हुई मारपीट पर पुलिस ने तीन के खिलाफ की कार्रवाई
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में पर्यटकों को होटल दिलाने के लिए बीते बुधवार की देर रात गाइडों की आपस में भिड़ गए थे। सूचना के बाद पुलिस ने खोजबीन कर तीन गाइडों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। बता दें कि बीते बुधवार की शाम को तल्लीताल क्षेत्र में गाइड पर्यटकों को होटलों में कमरे दिलाने के लिए पूछ रहे थे। इस दौरान दिल्ली के पर्यटकों से पूछताछ के दौरान गाइड आपस में भिड़ गए थे। विवाद बढ़ा तो गाइडों के बीच धक्का मुक्की हो गई थी। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पहले ही सभी गाइड मौके से फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस की ओर से गाइडों की खोजबीन की गई। इधर एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मामले में गाइडों का पता लगाकर बीते रोज तीन गाइडों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।
Advertisement