पुलिस ने पांच फर्जी गाइडों के खिलाफ की कार्रवाई

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से पर्यटक गाईड का कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला दिया है। पुलिस ने पांच फर्जी गाइडों के खिलाफ कार्रवाई की है।बता दें कि लोगों ने शहर में फर्जी गाइडों पर पर्यटकों को परेशान करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद से पुलिस ने शहर में घूम रहे फर्जी गाइडों के खिलाफ अभियान चला दिया है। मंगलवार को पुलिस ने पुराना घोड़ा स्टैंड, मोहनको रोड, मॉलरोड व पंत पार्क से पांच युवकों को अवैध रूप से गाइड का काम करते पकड़ा। पुलिस ने पांचो से गाइड संबंधि दस्तावेज मांगे लेकिन उनके पास नहीं मिले। जिस पर पुलिस पांचों को कोतवाली लें आई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि अवैध रूप से गाइड का काम करते बारापत्थर निवासी अख्तर अली, मेट्रोपोल निवासी मो मेहबूब, पॉपुलर कंपाउंड निवसी रिजवान, मल्लीताल निवासी आकिब और रूकुट क्षेत्र निवासी इलियास के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती शिशु मन्दिर दुर्गापुर बीर भट्टी में पहाड़ा प्रतियोगिता स्कूल परिसर में कराई गई।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement