नीरज कुमार जोशी संतोष द्वारा रचित एवं लिखित पद्य काव्य संग्रह आकांक्षा का विमोचन किया गया

नैनीताल l नीरज कुमार जोशी संतोष द्वारा रचित एवं लिखित पद्य काव्य संग्रह आकांक्षा का विमोचन प्रशिक्षण केंद्र लोहिया हेड खटीमा में अजय पटेल जनरल मैनेजर लघु विद्युत परियोजना , कुमाऊं विश्व विद्यालय के निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति प्रोफेसर ललित तिवारी , पुनीत कुमार डिप्टी जनरल मैनेजर ,संतोष आर्य सीनियर अकाउंट ऑफिसर द्वारा किया गया । पिथौरागढ़ के हिमाल प्रिंटिंग प्रेस द्वारा इसे प्रकाशित किया गया है । पुस्तके 228 हिंदी कविताएं हिंदी तथा कुमाऊनी भाषाएं में लिखी गई है जो समसामयिक ,सामाजिक ,पर्यावरणीय , राजनैतिक ,पहाड़ की समस्याओं का प्रस्तुतीकरण है। हल्द्वानी निवासी एम ए अर्थशास्त्र करने के बाद उत्तराखंड जल विद्युत परियोजना में लेखाकार पद से अवकाश ग्रहण कर चुके है । नीरज कुमार जोशी संतोष 1980 से कविता लिख रहे है तथा पूर्व में उनका संग्रह प्रकाशित हो चुका है । उनकी कविता पिथौरागढ़ के ज्योति अखबार में भी प्रकाशित हो चुकी है। उत्तराखंड में महिला अधिकारों तथा उनके संबंधित समस्याओं को भी इसमें सम्माहित है । दीप प्रज्वलन से प्रारंभ इस विमोचन समारोह में इंजीनियर चारू लोहनी ,भरत शर्मा , संजय खड़ायत , इंजीनियर गोपाल बोरा ,जगदीश जोशी पुस्तक विमोचन विमोचन में शामिल रहे । वक्ताओं ने नीरज कुमार जोशी की कविताओं का पाठ भी किया जिसमें पुलवामा की वर्षी ,नई सरकार ,वह भी क्या जमाना था, राष्ट्रवाद का चमत्कार , नया नागरिकता कानून ,लोकसभा चुनाव 2019 , आपकी सरकार ,कुछ अपने ,पलायन शामिल है ।
अपने संबोधन में अजय पटेल ने कहा कि कवि अपने शब्दों से प्रेरक कविताओं की रचना कर समाज को प्रेरित करते है । कवि पर्यावरण से लेकर सामाजिक विषयों हमें निदान की तरफ मोड़ते है । प्रोफ लालित तिवारी ने कहा कि नीरज जोशी की रचनाएं हमें उद्वेलित करती है ।कवि हृदय की सुनते है उनका लिखना मर्म से परिचय करता है उन्होंने नीरज कुमार जोशी को साधुवाद दिया । पुनीत कुमार तथा संतोष कुमार आर्य ने भी पुस्तक की कविताओं पर प्रकाश डाला । संचालन सागर ने किया ।सभी अतिथियों को ॐ पर्वत का चित्र प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट किया गया ।









