प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के खिलाफ नारेबाजी की
नैनीताल l समस्त क्षेत्रवासी कौनता पटरानी ककोड हरीश ताल सौडा मोटर मार्ग एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु पूर्व ग्राम प्रधान गंगा सिंह बिष्ट कौनता सुरेश चंद्र पूर्व भी डी सी मेंबर पटरानी गणेश राम पूर्व प्रधान पटरानी जगत राम पटरानी सुरेंद्र सिंह पटरानी ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर कहा है कि किसौडा कौनता पटरानी हरीश ताल मोटर मार्ग जो की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन हैजिसकी लंबाई लगभग 30 किलोमीटर है निर्माण शुरू होने से लेकर आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाविभाग द्वारा निर्माण कार्य में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार व अनियमिता की जा रही है इसके संबंध में आपके पतलोट दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता ने अवगत कराया था तब आप के द्वारा तत्काल जांच करवाने के आदेश दिए गए थे लेकिन आज तक कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई बल्कि सड़क निर्माण में धांधली लापरवाहीऔर बढ़ गई इसके बाद ग्रामीणों द्वारा सिटीमजिस्टेट हल्द्वानी के माध्यम से आप को अवगत कराया गया था लेकिन निर्माण कार्य में धांधली लगातार जारी है जिसको लेकर आज ग्रामीण का आक्रोश सड़क पर मियूडी से कौंनता तक 3 किलोमीटर जुलूस निकालकर अपने गुस्से का इजहार किया जिसमे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा कहा गया किअगर 23 जून तक कोई ठोस कदम भ्रष्टाचार और घाघली को रोकने के लिए नहीं किया गया तो 24 जून को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यालय काठगोदाम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे तथा ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए धरना प्रदर्शन उग्र हो सकता है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग की होगी l