प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उत्तराखंड, पिथौरागढ़ में होने वाले समारोह में हिस्सा लेंगे

नैनीताल l देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश की धरती पर पहुंच गए हैं। इसके बाद वह तीर्थ दर्शन करते हुए कार्यक्रम स्थल पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। गुरुवार तड़के करीब 8:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आदि कैलाश की धरती ज्योलिंगकांग पर स्वागत किया गया। यहां तीर्थ स्थलों के दर्शन के बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश की लगभग 4200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी होना है। मोदी के कुमाऊं की धरती पर पहुंचने पर सांस्कृतिक दलों के साथ ही प्रदेश के उच्च अधिकारियों ने उनके स्वागत की तैयारी की हैं।
Advertisement
Advertisement