एस एम डी सी सोसाइटी फॉर माउंटेन डेवलेपमेंट एंड कंजरवेशन तथा वनस्पति विभाग द्वारा डीएसबी में पौधे बांटे गए

नैनीताल l एस एम डी सी सोसाइटी फॉर माउंटेन डेवलेपमेंट एंड कंजरवेशन तथा वनस्पति विभाग द्वारा डीएसबी में पौधे बांटे गए । प्रकृति को संरक्षित रखने तथा स्वस्थ पर्यावरण की पहल के अंतर्गत चलो पौधे लगाए कार्यक्रम की शुरुआत भी आज की गई ।इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी ए एल आर्य द्वारा प्रदान किए गए काफल , बेडू ,देवदार के पौधे वितरित किए गए । पौधे लगाए कार्यक्रम विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी , एस एम डी की महासचिव डॉ श्रुति साह ,डॉ सुषमा टमटा ,डॉ नीलू लोदियाल,डॉ नवीन पांडे ,कुंदन सिंह ,गोपाल बिष्ट आदि शामिल रहे ।
Advertisement