जन्मदिन पर पौधे रोपित किए

नैनीताल l एक महिला पिछले कुछ वर्षों से अपने जन्मदिन के दिन पौधे लगाकर उसे मानती है। भावना रावत ने अपने साथियों को लेकर 25 से 30 पौधे लगाए।
नैनीताल में मॉनसून के दौरान जन्मी भावना रावत ने आलू खेत, पाइंस हनुमान गढ़ के बाद आज मनोरा के मार्ग में पौधे लगाए। भवन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने पितरों और नजदीकी रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के नाम लगभग 25 से 30 पौधे लगाए। उन्होंने बांज, बुरांश, देवदार, आंगु, तिलौज, तिमिल, तेजपत्ता और सुरैई के पौधे लगाए। उनके साथ उनकी सहेलियां और ‘मिशन मेरा पहाड़’ से जुड़े लोग रहे। भावना ने अपने जन्मदिन पर बोला की सभी लोगों ने अपने किसी खुशी के मौके(ओकेशन) पर कम से कम दो पेड़ लगाने चाहिए, इससे मन को खुशी और शांति मिलती है। भावना का परिवार भी उन्हें इस तरह की सामाजिक गतिविधियों में दिल खोलकर समर्थन देते हैं। पौधारोपण के बाद भावना और साथियों ने हनुमानगढ़ मंदिर जाकर माथा टेका। इस मौके पर सौरभ रावत, भगवती शर्मा, ममता रावत, गीता पाण्डे, कविता साह, गीता बवाड़ी, ईश्वती जोशी, बीना आदि रहे।

Advertisement
Ad
Advertisement