हरेला पर्व पर पौधा रोपण किया गया

देहरादून l उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्व हरेला के शुभ अवसर पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति” (पंजी.1988), संस्था के संस्थापक अध्यक्ष- स्वामी एस. चंद्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया, साथ ही एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड़ में फलदार पौधों का वितरण किया गया तथा सभी से अनुरोध किया, सभी से अनुरोध किया कि पौधों को लगाने के पश्चात् भली-भांति सुरक्षित रखते हुए पालन, पोषण किया जाए I इस अवसर पर पूजा, मनीष, नीता, ललित आदि उपस्थित थे I
Advertisement