पौधारोपण अभियान 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक बृहद रूप में चलाया जाएगा
नैनीताल l वर्तमान मानसून काल में वन प्रभाग, नैनीताल के अन्तर्गत स्थित विभिन्न झीलों के जलागम क्षेत्रों एवं आस-पास के क्षेत्रों में Our Lakes Our Heritage थीम के अन्तर्गत “एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चन्द्र शेखर जोशी ने अवगत कराया किनैनीताल जनपद के अन्तर्गत आने वाली नैनी झील, भीमताल झील, सातताल झील, नौकुचियाताल झील, हरीशताल झील, खुरपाताल झील, सरिताताल झील, कमलताल झील तथा गरूड़ताल झीलें नैनीताल जनपद के अन्तर्गत पारिस्थितिक तंत्र का महत्वपूर्ण भाग है। इन झीलों में देश-विदेश से पर्यटक / यात्री पर्यटन हेतु आते है, इसके अतिरिक्त इन झीलों एवं उसके आस-पास के क्षेत्र वन्य जीवों के संरक्षण की दृष्टि से अत्यन्त महत्त्वपूर्ण हैं एवं प्रवासी पक्षियों के वास स्थल भी हैं। नैनीताल की इन महत्वपूर्ण झीलों के संरक्षण की दृष्टि से झीलों के आस-पास एवं इनके जलागम क्षेत्रों में वृहद पौधारोपण Our Lakes Our Heritage थीम के अन्तर्गत एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्य किया जाएगा, उन्होंने अवगत कराया की विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित इन कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं जन प्रतिनिधियों के साथ ही उच्च अधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाऐगा। यह कार्यक्रम भविष्य में भी लगातार जारी रखे जाएंगे।
उन्होंने अवगत कराया की “Our Lakes Our Heritage” थीम के अन्तर्गत एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत इस वृक्षारोपण सत्र 2025 के अन्तर्गत प्रत्येक झील के आस-पास अथवा उसके जलागम क्षेत्रों में 300 पौधे प्रति झील अंतर्गत रोपित किए जाएंगे। रोपित किये जाने वाले पौधों में क्षेत्र की स्थानीय प्रजातियाँ. जंगली जानवरों के आहार हेतु उपयुक्त प्रजातियों एवं फलदार प्रजातियाँ के पौधे रोपे जाएंगे । इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी ने वन
क्षेत्राधिकारी नगर पालिका क्षेत्र नैनीताल भवाली, बढ़ोन मनोरा वन क्षेत्र आदि को निर्देश दिए हैं कि “Our Lakes Our Heritage” थीम के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करवाते हुए उसके रोपित पौधों की प्रजातिवार संख्या, फोटोग्राफ्स, वीडियो, जी०पी०एस० लोकेशन सहित रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।