रानीखेत के चिलियानौला क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया गया

रानीखेत l अर्थ एनजीओ और हिमालयन इम्पैक्ट ट्रस्ट, वन विभाग और बीरशिवा स्कूल चिलियानौला रानीखेत के संयुक्त तत्वावधान में चिलियानौला क्षेत्र में एक पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में 20 प्रतिशत फलदार पौधों को रोपण किया गया। वन विभाग के रेंज अधिकारी श्री तपस मिश्रा ने बच्चों को वृक्षारोपण की सही तकनीक के बारे में जानकारी दी। हिमालयन इम्पैक्ट ट्रस्ट की संस्थापक श्रीमती श्रुति तिवारी भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। इस अवसर पर बच्चों ने वृक्षारोपण के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। से अर्थ एनजीओ और हिमालयन इम्पैक्ट ट्रस्ट का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement
Ad
Advertisement