आशा फाउंडेशन द्वारा रविवार को पिंक रैली का आयोजन किया गया, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया

नैनीताल। आशा फाउंडेशन द्वारा रविवार को शहर में पिंक रैली का आयोजन किया गया जिसके बाद डीएसए मैदान में विशेषज्ञों ने कैंसर से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। रैली में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की सभी लोग और स्कूली बच्चे डीएसए मैदान में एकत्रित हुए जिसके बाद अतिथियों ने पिंक झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली माल रोड से इंडिया होटल होते हुए वापस माल रोड से डीएसए मैदान पहुंची। इस दौरान सेंट मेरिज स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। इसके बाद अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के इंडोक्राइन हेड डॉ. आनंद मिश्रा, हल्द्वानी से चंदन हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शशांक बंसल, यमुना विकास प्राधिकरण की एजीएम डॉ. स्मिता सिंह ने लोगों को कैंसर के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया और इससे बचाव तथा रोकथाम के बारे में बताया। डॉ आनंद मिश्रा ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर इस समय में महिलाओं में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है। और इसका इलाज मौजूद है। अगर कोई महिला पहले दूसरे हैं तीसरे स्टेज में आती है तो क्योर कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक रहना काफी आवश्यक है ताकि समय रहते ही इसका उपचार कराया जा सके। सभी महिलाओं को इसके लिए जागरूक होना काफी आवश्यक है। सभी महिलाओं को स्वयं स्तन परीक्षण भी आवश्यक रूप से करना चाहिए। महीने में एक बार खुद से स्तन परीक्षण अवश्य करें और अगर कोई बदलाव देखते हैं या कोई परेशानी हो तो इसके लिए डॉक्टर से परीक्षण करवाएं। सेंट मैरिज की छात्रा फरहा बताती है नुक्कड़ नाटक माध्यम से लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक में यह दिखाया गया की एक महिला अपने दिनचर्या और समाज के डर से डॉक्टर को दिखाने नही जाती है और अंत में मर जाती है। सबको समय पर उपचार के लिए जाना चाहिए। आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता मंथ के तहत जगह जगह जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। इसी के तहत उन्होंने भी 2019 से स्तन कैंसर को लेकर पिंक रैली की मुहीम शुरू की थी जिसे वह निरंतर चलाती आ रही हैं। कहा कि महिलाओं में फैलने वाला यह सबसे बड़ा कैंसर है और यह अकेला ऐसा कैंसर है जिसके 70 से 80 प्रतिशत लक्षण दिखाई देते हैं अगर किसी को भी इसके कोई लक्षण नजर आते हैं तो वह इससे बच सकता है कहा कि अधिकतर जो लोग इसके गिरफ्त में आते हैं वह जागरूकता के अभाव के कारण आते हैं। कहा कि वह इस अभियान का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना और युवाओं को विशेष तौर से जागरूक करना है। ताकि वह अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकें।
कार्यक्रम संचालन मीनाक्षी कीर्ति, दीपक कुमार और प्रो ललित तिवारी ने किया। इस दौरान एसडीएम नवाजिश खलीक, एसपी सिटी जगदीश चंद्रा, पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत, विधायक सरिता आर्या, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, सीओ सिटी नैनीताल अमित कुमार, रेखा सांगवान, बिड़ला स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. अभिनव गंगोला, मुन्नी तिवारी, नीलू एल्हेन्स, मारुति नंदन साह, ईशा साह आदि मौजूद रहे। संचालन मीनाक्षी व दीपक कुमार भोलू ने किया l आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने रैली की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया l
















