पाइंस शमशान घाट विश्राम गृह का होगा नवनिर्माण-नगर पालिका ने जारी किये 6.50 लाख

नैनीताल l शहर के समीपवर्ती पाइंस शमशान घाट के विश्राम गृह का जल्द जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसमें विश्राम हॉल, किचन व बैठने के लिए बैंच स्थापित की जाएगी। नगर पालिका ने जीर्णोद्धार कार्य के लिए 6.50 लाख रुपये जारी कर दिए है। जल्द ही लोगों को विश्राम गृह में सुविधाए मिल पाएगी। बता दे कि नैनीताल व समीपवर्ती क्षेत्रों के लोग शवदाह के लिए पाइंस शमशान घाट जाते है। कुछ वर्ष पूर्व शमशान के विश्राम गृह में आग लग गई थी। जिससे भवन पूरी तरह जल गया था। जिसके बाद न तो भवन की मरम्मत हुई और न ही लोगों के लिए सुविधा का विस्तार किया गया। जिस कारण वर्षा व विषम परिस्थितियों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी। बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ता भूपेंद्र बिष्ट ने नगर पालिका ईओ को ज्ञापन सौप विश्राम स्थल के जीर्णोद्धार की मांग की थी। लगातार मांग के बाद नगर पालिका ने जीर्णोद्धार कार्य के लिए 6.50 लाख का बजट जारी कर दिया है। ईओ राहुल आनंद ने बताया कि उक्त बजट से पूर्व में आग की चपेट में आकर जर्जर हो चुके भवन को दुरुस्त किया जाएगा। जिसमें विश्राम सभागार, किचन व लोगों के बैठने के लिए बैंच स्थापित की जाएगी।

Advertisement