भरत कुमार को पीएचडी की उपाधि

नैनीताल l मल्लीताल निवासी भरत कुमार को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा उनके शोध कार्य “किशोर अपराध एक सामाजिक विधिक अध्ययन उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मतव्य सनीय किशोर के विषय संदर्भ में” विधि विषय में प्रदान की गई शोध प्रबंध सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर डी0 पी0 यादव के दिशा निर्देशन में पूर्ण किया गया उनकी सफलता में विधि विभाग एवं उनके परिवारजनों और नगरवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

Advertisement