पीएचडी काउंसलिग संपन्न हुई

नैनीताल l डीएसबी कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान, गणित, राजनीति शास्त्र, भूगोल इतिहास, मनोविज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी एवं वाणिज्य कुल नौ विषयों हेतु द्वितीय राउंड की पीएचडी काउंसलिंग संपन्न हुई ।इस काउंसलिंग में 16 विद्यार्थियों में से 10 ने प्रतिभाग किया जिन्हें विभिन्न शोध केन्द्रों पर पीएचडी हेतु शोध निदेशक आवंटित किए गए। इस प्रक्रिया में शोध निदेशालय के सह निदेशक डॉ मोहनलाल, सहायक निदेशक डॉ महेश चंद्र आर्य एवं डॉ दीपक कुमार, सभी संकायों के संकाय अध्यक्ष और विभाग अध्यक्षों ने सहयोग किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 289 वें दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement