भूमि से अवैध निर्माण हटाने पहुंची विवि की टीम लोगों ने किया विरोध,

नैनीताल। 2018 से लगातार नोटिस जारी करने के बाद भी लोगों ने अवैध कब्जे नहीं हटाए तो सोमवार को अपनी जमीन से कुमांऊ विवि ने 20 से ज्यादा अवैध निर्माण तोड़ दिए। आखरी के दो निर्माण तोड़ने से पहले भाजपाई नेताओं समेत स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए ध्वस्तीकरण कार्य रोक दिया। लोगों के विरोध के बाद टीम वापस लौट गई। बता दें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की जमीन पर लंबे समय से लोगों की ओर से अवैध निर्माण किये जा रहे हैं। जिसको लेकर विवि की ओर से वर्ष 2018 से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी लोगों की ओर से अवैध निर्माण नहीं तोड़े गए। जिसके चलते सोमवार को कुल सचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल के नेतृत्व ने यूनिवर्सिटी व पुलिस की टीम ने विवि में बने कच्चे लगभग 20 अवैध टीन शेड हटाए। जिसके बाद टीम ने डीएसबी कॉलेज के समीप अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया। टीम ने डीएसबी के समीप चार अवैध निर्माण तोड़े जिसमें दो टीन सेड, एक कमरे की छत व एक शौचालय शामिल था। जिसके बाद टीम अन्य दो अवैध निर्माणों को तोड़ने आगे गई। जहां एक अवैध निर्णाणकारी को टीम ने एक हफ्ते की मोहलत दी। जिसके बाद टीम पक्के अवैध भवन के स्वामी से दस्तावेज दिखाने की बात कही। इस दौरान भाजपा नेता मनोज जोशी व स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने लोगों को परेशान करने की बात कही। जिसके चलते टीम को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान टीम प्रो.एमसी जोशी, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. सीमा चौहान, जेई अतुल कुमार, संजय पंत व प्रभारी संपत्ति कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कैंची धाम दर्शन हेतु यात्रियों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था, शटल व्यवस्था से कराया जा रहे हैं सुगम दर्शन, नो पार्किंग क्षेत्रों में अवैध रूप से वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने वाले 16 चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, क्रेन की मदद से हटवाये वाहन, काठगोदाम-हल्द्वानी क्षेत्रों में भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस तत्पर
Ad Ad Ad
Advertisement