मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक कर कहा कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए

नैनीताल। बीते दिन नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब मुस्लिम समुदाय ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का परिवार गहरे सदमे में है, वहीं पूरा नैनीताल शहर आक्रोशित हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने साफ कहा है कि आरोपी चाहे किसी भी समुदाय से हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए, ताकि समाज में एक सख्त संदेश जाए। साथ ही यह भी मांग की गई है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और उनके सम्मान की रक्षा की जाए। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया सदर से सोएब अहमद ने कहा मुस्लिम समाज ने स्पष्ट किया है कि वे हमेशा पीड़ित के साथ खड़े हैं और दोषी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कहा कि इस मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका कहना है आरोपी को मुस्लिम समुदाय से निष्कासित किया जाता है और उन्हें मस्जिद में भी नहीं आने दिया जाएगा, मुस्लिम समाज आरोपी का पूर्ण बहिष्कार करता है और नाबालिग बच्ची के इलाज व उसके आगे की पूर्ण शिक्षा अंजुमन इस्लामिया द्वारा उठाया जाएगा। कहा की पर्यटक शहर में आए यहां का माहौल अब शांत है, पर्यटक सुरक्षित है। कहा की बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाएं। झूठी अफवाहे फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए इस दौरान जमाल अहमद, साजिद, हारून खान पम्मी,रईश अहमद,गुलजार,शोहेल अहमद, गुड्डू,शाहनबाज,मो. फैसल, शोहल सिद्दीकी, मो. फारूक,मो. यूनुस, नईम अहमद, काशिम जाफरी, नसीम गुलजार, मो. दानिश, मो. फैजल समेत अन्य लोग रहे।