बाजार में बने सार्वजनिक शौचालय जल्दी बन्द होने पर लोगों ने जताई नाराजगी

नैनीताल। मल्लीताल व मॉलरोड में सार्वजनिक शौचालय जल्दी बन्द होने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि शौचालय बंद होने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि नैनीताल के मल्लीताल पंतपार्क व मॉलरोड पर बने सार्वजनिक शौचालय पर्यटकों को सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन इन दिनों शाम को शौचालय जल्द बंद होने के चलते मॉलरोड में घूम रहे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने सार्वजनिक शौचालाय को लोगों की आवाजाही को देखते हुए खोलने की बात कही है। मामले में ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। सार्वजनिक शौचालय को लगभग 10 बजे तक खुलवाया जाएगा। ताकि पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Advertisement