दिल्ली में मंदिर दरगाह पर हुए बुलडोजर कार्यवाही पर हल्द्वानी में शांति प्रार्थना प्रदर्शन, प्राचीन सिद्ध श्री गुरु गोरखनाथ जी का लगभग 1500 वर्ष पुराना समृद्ध स्थल है मंदिर दरगाह

नैनीताल l दिल्ली के झंडेवाला क्षेत्र में स्थित मंदिर दरगाह बाबा श्री पीर रतन नाथ जी महाराज के स्थान पर डीडीए (DDA) एवं एमसीडी (MCD) द्वारा की गई बुलडोज़र कार्रवाई पर हल्द्वानी मंडल द्वारा पुरजोर विरोध किया । मंदिर ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री दिल्ली एवं अन्य विभागीय अधिकारियों से ध्वस्त करी गई बिल्डिंग, सेवा स्थल, आदि का विरोध किया गया एवं मंदिर ट्रस्ट की जमीन वापस देने का आग्रह भी किया गया ।
इस कार्रवाई में मंदिर के लंगर हॉल एवं श्री भगवान जी की तुलसी वाटिका को भारी नुकसान पहुँचाया गया । साथ ही बिजली एवं पानी की व्यवस्था काट दी गई, जिससे श्री भगवान जी की सेवा में अत्यधिक परेशानी उत्पन्न हुई ।
यह स्थान प्राचीन सिद्ध श्री गुरु गोरखनाथ जी का है, जो लगभग 1500 वर्ष पुराना समृद्ध स्थल है । दिल्ली में यह स्थान मंदिर दरगाह बाबा श्री पीर रतन नाथ जी के नाम से प्रसिद्ध है । यह परंपरा 1947 से निरंतर चली आ रही है, जिसमें प्रतिदिन प्रातः 4:30 बजे से श्री भगवान जी की आरती, हवन, श्री सुंदरकांड का पाठ, श्री रामायण का पाठ तथा पूरे दिन राम नाम का कीर्तन होता है ।
इस प्रसिद्ध स्थान पर शिवरात्रि एवं चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दो बड़े मेले लगते हैं, जिनमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं । इन श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था इसी स्थान द्वारा की जाती है, जिसे डीडीए और एमसीडी द्वारा तोड़ दिया गया है ।
हल्द्वानी मंडल द्वारा व्यवस्था को शीघ्रातिशीघ्र पुनः बहाल कराया जाए तथा इस पवित्र स्थल को उसके मूल स्वरूप में लौटाया जाने का दिल्ली सरकार से अनुरोध किया गया ।
हल्द्वानी मंडल द्वारा राम नाम जप के साथ शांति प्रार्थना प्रदर्शन किया गया ।
विरोध करने वालों में श्री रतन सेवादार हल्द्वानी मंडल का प्रधान शिव राजपाल, सेवादार रक्षित आहूजा, टेकचंद कपूर, जय किशन कपूर, द्वारिका नाथ कपूर, मनोज कपूर, अमरनाथ सपरा, शिवांग कपूर, शम्मी कपूर, मधुबाला कपूर, श्वेता कपूर, साधना कपूर, अनीता राजपाल, नीना कपूर, स्नेह लता कपूर, शशि आहूजा, चारु कपूर, शिखा आहूजा, आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल द्वारा प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा 15 जनवरी से प्रस्तावित आंदोलन के लिए व्यापक रणनीति एवं समीक्षा हेतु आन लाइन बैठक की गई

श्री रतन सेवादार मंडल हल्द्वानी

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad