पीसीएम वर्ल्डवाइड ग्रुप और घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया

नैनीताल l बुधवार को पीसीएम वर्ल्डवाइड ग्रुप और घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया l सम्मान समारोह के दौरान बच्चों के साथ मोटिवेशनल सैशन से कार्यक्रम को शुरू किया गया। जीजीआईसी की 23 बालिकाओं को और जीआईसी स्टाइलिंग के 6 बच्चों को सम्मानित किया गया। पीसीएम वर्ल्डवाइड ग्रुप द्वारा पूरे पिथौरागढ़ में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के साथ मिलकर इंग्लिश और स्पेनिश भाषा में बच्चों को तैयार करने के लिए निःशुल्क कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें अब तक 100 से अधिक बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की है। इसके साथ ही घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के साथ मिलकर बालिकाओं के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी पीसीएम द्वारा कार्य किया जा रहा है। आज जीजीआईसी पिथौरागढ़ और जीआईसी सत्सिलिंग में परीक्षा में 75 फीसदी से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को और उनके अभिभावकों को पीसीएम वर्ल्डवाइड द्वारा कैश प्राइज और ट्रॉफीज देकर सम्मानित किया गया। पीसीएम वर्ल्डवाइड की डायरेक्टर माधवी चंद मित्तल पिथौरागढ़ के सिर्कुच की हैं और वर्तमान में पूरी दुनिया में उनका कारोबार है, पर अपनी मातृभूमि के लिए उनका खास लगाव है। उन्होंने कहा कि वह पिथौरागढ़ के लिए खासकर यहां की बालिकाओं के लिए शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत से कार्य कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। बच्चों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि संस्था के इस प्रयास ने बच्चों के जीवन को बदल के रख दिया और बस परीक्षा में अंक ही नहीं बल्कि पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट और अन्य कार्यों में भी उनको इस से बहुत मदद मिली। जीजीआईसी की प्रधानाचार्या हंसा धामी द्वारा इस प्रयास की सराहना की गई और कार्यक्रम को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी बच्चों की शिक्षा और उनके विकास के लिए कार्य कर रही है और पीसीएम वर्ल्डवाइड ग्रुप के साथ मिलकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा। अंत में बच्चों को फल और रिफ्रेशमेंट बांटे गए।
कार्यक्रम में पीसीएम वर्ल्डवाइड ग्रुप के अन्य सदस्य, नेहा, शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद रहे।



