टेबल टेनिस (महिला पुरूष) प्रतियोगिता में पाविक शर्मा तथा सुपर्णा दत्ता रहीं चैंपियन


नैनीताल l डी एस बी परिसर नैनीताल द्वारा आज शारीरिक शिक्षा विभाग में टेबल टेनिस महिला पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोo संजय पन्त जी तथा विशिष्ट अतिथि निदेशक विज़िटिंग डायरेक्टर निदेशालय प्रोफ़ेसर ललित तिवारी ने खिलाड़ियों को प्रेरणादायी उद्बोधन देकर परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पाविक शर्मा एम एस सी (भौतिक विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर ने गौरव सिंह बी एस सी पंचम सेमेस्टर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग में सुपर्णा दत्ता बीपीईएस पंचम सेमेस्टर ने हर्षिता आर्या एमए प्रथम सेमेस्टर को को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार विभागाध्यक्ष संगीत डॉक्टर गगनदीप होठी सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर अशोक कुमार अनिता बोरा, अपूर्व बिष्ट ललित आदी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement