बीडी पांडे अस्पताल के एक गेट के बंद होने से मरीजों को हो रही है परेशानी, अस्पताल जा रहा युवक हुआ चोटिल
नैनीताल। जिला अस्पताल बीडी पांडे का गेट फांद कर अंदर जाने का प्रयास कर रहे एक युवक का अचानक पैर फिसलने से वह 15 फीट गहरे नाले में जा गिरा। इस दौरान वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको अस्पताल के स्टाफ द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए लाया गया। अस्पताल के एक गेट के बंद होने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी ने अस्पताल प्रशासन से इस गेट को खोलने की मांग की हैl उन्होंने कहा कि मल्लीताल से आने वाले मरीजो को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है उनको अस्पताल घूमकर नीचे वाले गेट से आना पड़ता है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र इस गेट को नहीं खोला गया तो अस्पताल में ही धरना दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि यदि गेट खुला रहता तो यह हादसा नहीं होता l
बता दें बीते दो वर्षों से कोविड के चलते बीडी पांडे अस्पताल के पिछले गेट को बंद किया गया है और अस्पताल आने के लिए एकमात्र गेट को खोला गया है। कई बार लोगों ने अस्पताल प्रबंधन से पिछले गेट को खोलने की मांग भी की लेकिन गेट नही खोला गया, जिसका अंजाम आज एक बड़ा हादसे के रूप में सामने आया।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक मल्लीताल रुकुट कम्पाउंड निवासी 28 वर्षीय दीपक कुमार पिछले बंद गेट से अंदर आने का प्रयास कर रहा था, जिसके लिए वह गेट पर चढ़ा और अचानक उसका पैर फिसल गया । जिससे वह 15 फीट गहरे नाले में जा गिरा और गम्भीर रूप से चोटिल हो गया। जिसको अस्पताल स्टाफ द्वारा तत्काल उपचार लिए इमएजेंसी में लाया गया। जहां पर उसको उपचार दिया जा रहा है।
इमएजेंसी में तैनात अर्जुन रावल ने बताया कि ऊंचाई से गिरने के कारण युवक के पैर का मांस फट गया। जिसको उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।








