सीवर का गंदा पानी बीच रास्ते मैं बहने से राहगीर परेशान हुए

नैनीताल l चुना धारा के निकट सीवर का पानी ओवर फ्लो होने से बीच रास्ते में वह रहा है l जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है स्कूल को जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी l गुरुवार की सुबह चुना धारा के निकट पैदल रास्ते मैं सीवर कागयानी ओवर फ्लो हो गया l इसके बाद फीवर का गंदा पानी नाले में जा रहा था l सीवर का गंदा पानी नाले से बहकर सीधे झील में जा रहा था जिससे नैनी झील भी प्रदूषित हो रही थी। सीवर बहने की शिकायत स्थानीय लोगों ने जल संस्थान विभाग को दे दी थी।

Advertisement