आदि कैलाश यात्रा चतुर्थ दल के यात्रियों ने आज नाभिढाग में पौधारोपण किया।

पिथौरागढ़ l आदि कैलाश यात्रा चतुर्थ दल के यात्रियों ने आज नाभिढाग में पौधारोपण किया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधारोपण हेतु शपथ दिलाई थी। इसी क्रम में आज सभी यात्रियों ने नाभीढांग में कैंप प्रबंधक होशियार सिंह व गाइड प्रेम सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण किया। इसके बाद यात्री जौलिगकौग में भी पौधा रोपण करेंगे ।साथ ही यात्रियों द्वारा हिमालय क्षेत्र में कूड़े का निस्तारण भी किया गया। इधर दिनेश गुरु रानी ने बताया कि आज टनकपुर आदि कैलाश यात्रा का पांचवा दल भी प्रातः पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ सेधारचूला के लिए रवाना हुआ। यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान तहत शपथ दिलाई ।व यात्रियों को भी पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए ।दिनेश गुरु रानी की मुहिम रंग लाने लगी है। यात्रियों द्वारा उनकी मुहिम हिमालय बचाओ अभियान की सराहना की जा रही है ।
इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कि निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी लगातार निगम के कैंप में संपर्क कर रहे हैं। व यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इस उद्देश्य से भी उनके द्वारा कर्मचारियों को बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं ।यहां इस बार निगम में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। अब तक गए सभी यात्रा दलों ने निगम की व्यवस्थाओं की सराहना की है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement