ईजा बैणी के सम्मान में आयोजित महोत्सव हल्द्वानी में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी की सहभागिता

Advertisement


नैनीताल l विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की एक विशाल प्रदर्शनी आज एम बी पी जी कॉलेज के खेल मैदान हल्द्वानी में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया। उनके द्वारा महिला समूहों द्वारा लगाये गए प्रत्येक स्टाल पर जाकर उनके द्वारा तैयार किये गए उत्पादों का निरीक्षण कर उनका उत्साहवर्धन कर प्रदेश एवं देश की प्रगति में उनके योगदान की प्रशंसा की गई। प्रदेश भर की हजारों महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने स्टॉल लगा कर स्वनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इनके द्वारा वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने तथा एक जिला दो उत्पाद के सरकार की नीति को सफल बना कर आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करने की प्रतिज्ञा ली गई। इनके द्वारा निर्मित उत्पाद ऐपण, काष्ठ कला, हस्तशिल्प जूट बैग, तांबे से निर्मित बर्तन, सजावटी सामान, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते उत्पाद उत्तराखंड के चारों धामों के साथ साथ प्राकृतिक सौन्दर्य को प्रदर्शित करती पैंटिंग आदि का प्रदर्शन किया गया है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के द्वारा संदेश दिया गया कि हमारा बैंक नारी शक्ति को स्वावलंबन से रोजगार प्रदान करने के लिए विभन्न स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता के साथ वित्त पोषण के किये प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बैंक के ऋण विभाग के प्रबंधक पंकज कुमार, वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement