नैनीताल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेलजी की 150वीं जयंती (एकता दिवस)के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी मैराथन में सहभागिता की।

नैनीताल l मैराथन में स्कूली विद्यार्थियों, खिलाड़ियों,नागरिकों एवं भाजपा पदाधिकारीगणों/ कार्यकर्तागणों ने प्रतिभाग किया। भारत की एकता, अखंडता और संकल्प के प्रतीक सरदार पटेल जी ने अपने अदम्य साहस और दूरदृष्टि से देश को एक सूत्र में पिरोया। उनकी यह ऐतिहासिक भूमिका आज भी हर भारतीय को राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या, राज्य मंत्री दिनेश आर्य मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की , जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री दया किशन पोखरिया जी, मंडल अध्यक्ष नैनीताल ग्रामीण सुरेश उप्रेती, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रगति जैन, जिला मंत्री पुष्कर जोशी , वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमती जीवंती भट्ट जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अरविंद पड़ियार,हरीश राणा, विमला अधिकारी,लता दफौटी,मनोज जगाती, पूरन बिष्ट,काजल आर्य, मोहित साह,पंकज बरगली, निखिल बिष्ट,बंटी गोस्वामी,रीना मेहरा,सन्तोष कुमार, दीपक मेलकानी,विकास जोशी,आयुष भंडारी, मयंक पंत,पंकज भट्ट,रितुल कुमार, करन कुमार,संजय कुमार, युवराज करायत आदि उपस्थित रही

यह भी पढ़ें 👉  वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की शोध छात्रा रितिशा शर्मा को पी एच डी उपाधि की संस्तुति की गईं
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement