पार्किंग कर्मी को पुलिस के साथ अभद्रता करने परपुलिस एक्ट में की चालानी कार्रवाई
Advertisement
नैनीताल। नैनीताल में बुधवार की शाम को दुकाने हटने के दौरान पार्किंग कर्मी को पुलिस के साथ अभद्रता करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस व पालिका की टीम दुकानें हटवाने के साथ व्यवस्थाएं बनाने में जुटी हुई थी। इस दौरान वहां दुकान के आगे सादे कपड़ों में खड़े पुलिस कर्मिंयों ने एक युवक हटने की बात कहने लगा। जब पुलिस कर्मियों ने युवक की बात को अनसुना किया तो वह अभद्रता पर उतर आया। जब पुलिस कर्मियों ने युवक को अपना परिचय दिया तो युवक माफी मांगने लगा। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पार्किंग में कार्य करता है। एसआई प्रियंका मौर्य ने बताया कि मल्लीताल निवासी फैजान के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।
Advertisement
Advertisement