पन्त पार्क में में फड व्यवसायियों की जगह की निर्धारित-अब पन्त पार्क में लगेगी सिर्फ़ 4*4 की दुकान

Advertisement

नैनीताल। मल्लीताल पन्त पार्क में दुकानें लगाने के लिए पालिका की ओर से 121 लोगों को लाइसेंस दिए गए हैं।और दुकान लगाने के लिए जगह की नाप भी निर्धारित की गई है।जो लगभग 4 फ़ीट लम्बी और 4 फ़ीट चौड़ी है। सिर्फ़ इतने ही ऐरिया में दुकान लगाने की अनुमति है।
लेकिन फड व्यवसायी अपनी मर्ज़ी से दुकानें लगाते हैं।
जिसके कारण नियमों का उल्लंघन होता है।इस अव्यवस्था को सुधारने के लिए सोमवार को पालिका की टीम ने पन्त पार्क में सभी 121 दुकानदारों की जगहों को निर्धारित करने के लिए निशान लगाए।
इस दौरान पालिका टीम नियंत्रक कमल कटियार, रवि पवाँर, शनि, राज कुमार, रवि कुमार और पीआरडी जवान मौजूद थे।
पालिका अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि पन्त पार्क में कुछ लोग बिना लाइसेंस के भी दुकानें संचालित कर रहे हैं।निशान लगाने व जगह निर्धारित करने से बिना लाइसेंस दुकान लगाने वाले लोगों की भी जानकारी मिलेगी।इसलिए पालिका की ओर से 121 जगहों पर दुकानों के लिए निशान लगाए गए।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement