पालिका टीम ने दुकानों के आगे का अतिक्रमण हटाया

नैनीताल l अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल एवं पूजा चंद्रा के निर्देश पर तल्लीताल फांसी गधेरे का निरिक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान देखा गया कि दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा हैं जिससे लोगो को चलने मे परेशानी एवं रास्ता बाधित हो रहा था जिस पर नगर पालिका द्वारा कार्यवाही करते हुए दुकान के आगे से अतिक्रमण हटा दिया l दोवारा अतिक्रमणना ना करने कि हिदायत दी इस दौरान कर अधीक्षक सुनील खोलिया कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, सैफ अली आदि शामिल थे l

Advertisement