पालिका ने एक हज़ार तीन सौ लाइफ जैकेटों के टेंडर किए निरस्त

नैनीताल। तीन साल से नाव चालको को लाइफ जैकेट नहीं मिलीं हैं।जिसके लिए पालिका ने कुछ दिनों पहले टेंडर अपलोड किए थे।जिससे नाव चालको को लाइफ जैकेट उपलब्ध कराई जा सके।
लेकिन पालिका की ओर से जारी किए गए टेंडर के अनुसार आवेदक नियम व शर्तें पूरी नहीं कर पाए जिस कारण पालिका ने लाईफ़ जैकेट के टेंडर को निरस्त कर दिया है। अब पालिका को बैंकों के सीएसआर फंड से पालिका को लाईफ़ जैकेटे दी जाएँगी।
पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा चन्द्रा ने बताया कि लाइफ़ जैकेट के टेंडर के अनुसार आवेदक नियम व शर्तें पूरी नहीं कर पाए जिस कारण टेंडर निरस्त कर दिये गए हैं।अब बैंकों के सीएसआर फंड से लाइफ़ जैकेट उपलब्ध करवाई जाएँगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर लगातार गली- मोहल्लों में सत्यापन अभियान जारी, मुखानी व काठगोदाम क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही, 21 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना, 218 लोगों का सत्यापन
Ad Ad Ad
Advertisement