पर्यटकों की सुविधा व पंत पार्क को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पालिका ने लगाए बेंच
नैनीताल। नैनीताल के पंत पार्क क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका ने पंत पार्क से लेकर गुरुद्वारे तक करीब दर्जन भर से अधिक बेंच लगाए हैं। ताकि क्षेत्र में अतिक्रमण ना हो सके साथ ही नैनीताल आने वाले पर्यटक इन बैंचो पर बैठ सकें। जानकारी देते हुए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि पंत पार्क क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था। जिनको कई बार हटाने के बावजूद पुनः अतिक्रमणकारियों द्वारा क्षेत्र में अतिक्रमण किया जा रहा था। जिस से निपटने के लिए पालिका प्रबंधन के द्वारा पंत पार्क से लेकर गुरुद्वारे तक अतिक्रमण वाले स्थानों पर बेंच लगाए गए हैं। ताकि इन क्षेत्रों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो साथ ही नैनीताल आने वाले पर्यटक इन बैंकों में आराम कर सकें।इस दौरान सुनील खोलिया, दीपराज, हिमांशु चंद्रा समेत अन्य लोग मौजूद है।








